MP Employee Protest: राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में बैंक मित्रों का जोरदार प्रदर्शन। कर्मचारी का दर्जा न मिलने पर बैंक मित्रों में गहरा आक्रोश। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बिचौलियों (कंपनियों) को खत्म करने की मांग की। बैंक मित्रों का आरोप — “सरकार कंपनियों को मोटी रकम देती है, लेकिन हमें मिलती है सिर्फ मजदूरी जैसी तनख्वाह।”प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा — “हम बैंकिंग सिस्टम की रीढ़ हैं, फिर भी हमारा शोषण जारी है।” <br /> <br />#employeeprotest #mpnews #cmmohanyadav #madhyapradesh #protest<br /><br />~HT.410~PR.89~
